
सारण :- जिले के इसुआपुर प्रखंड के डटरा पुरसौली पंचायत अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय डटरा दक्षिण टोला में विद्यार्थियों के लिए लायब्रेरी का शुभ आरंभ स्थानीय मुखिया अजय राय ने फीता काट कर किया।

आपको बता दें कि मुखिया अजय राय के द्वारा लगातार पंचायत के शिक्षा व्यवस्था में सुधार के लिए नए नए पहल करते रहते है।
जिसका परिणाम अब धरातल पर दिख रहा है क्षेत्र में इनके द्वारा किए जा रहे सकारात्मक प्रयासों की चर्चा जोरो पर है वही मौके पर अजय राय ने कहा कि शिक्षा में सुधार होगा और इसमें सकारात्मक पहल किया जाएगा तो आने वाला कल हमारा होगा इसके लिए आज भी जन जागुरक्त की जरूरत है वही श्री राय ने स्थानीय प्रधानध्यपक और शिक्षकगण के सहयोग के लिए भी सराहना करते हुए कहा कि पंचायत में प्रतिनयुक्त शिक्षक आपका कर्तव्य ईमानदारी से निभा रहे है और ऐसे छोटे छोटे सकारात्मक पहल ही ग्रामीण शिक्षा के क्षेत्र में क्रंताकारी बदलाव लाएंगे वही जिन प्रधानाध्यापक और शिक्षक की भूमिका और पहल सराहनीय होगी उन्हें समीक्षा बैठक में सम्मानित किया जाएगा।
जिससे समाज में एक बेहतर संदेश का प्रह्वा हो सके और आनेवाले समय में विद्यार्थी , शिक्षक और अभिभावक अपने दैनिक दिनचर्या में शिक्षा के महत्व को मजबूती से सामिल करे ।
साथ में जय मंगल राय,सुरेंद्र राय,प्रधानाध्यापक रंजन कुमार सिंह,रवि कुमार,धर्मेंद्र कुमार सहित अन्य लोग सामिल हुए।