
सोनपुर-छपरा हाईवे पर सोनपुर थाना क्षेत्र के बाकरपुर के समीप कुशवाहा चौक पर हाजीपुर से छपरा की ओर तेज रफ्तार से जा रहे एक ट्रक के धक्का मार देने से बाइक सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि दूसरा व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए।
एक नें घटनास्थल पर ही तोड़ दिया दम
जानकारी के अनुसार एक अधेड़ व्यक्ति ने घटना स्थल पर ही दम तोड़ दिया जबकि दूसरे घायल व्यक्ति को आनन-फानन में इलाज के लिए के अनुमंडल अस्पताल ले जाया गया।
घटना के बाद ट्रक चालक ट्रक छोड़ कर फरार हो गया।
यह घटना उस समय हुई जब दोनों बाइक सवार व्यक्ति पटना से बाइक से अपने घर लौट रहे थे तभी रास्ते में ही दुर्घटना हो गई दुर्घटना में बाइक भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई।
जानकारी के अनुसार मृतक की पहचान हरेन्द्र सिंह करीब 60 वर्षीय भेल्दी थाने के सिरसा गांव के रहने वाले बताए गए हैं। घायल सहोदर भाई सूर्यनारायण सिंह को इलाज के लिए सोनपुर अनुमंडल अस्पताल भेजा गया है।
घटना स्थल पर थोड़ी देर के लिए अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया था। सूचना मिलते ही मृत अधेड़ व्यक्ति के परिजन और ग्रामीण भी घटना स्थल पर पहुंच गए। गांव में मातम और परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। परिजनों का रो- रोकर हाल- बेहाल है। उनके रोने से माहौल काफी गमगीन हो गया है।
दुर्घटना की सूचना पर इंस्पेक्टर सह थानाध्यक्ष राजनंदन भी पुलिस बल के साथ घटना स्थल पर पहुंच गए। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में ले लिया। थानाध्यक्ष ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेज दिया गया है। ट्रक को जब्त कर लिया गया है। चालक भागने में सफल हो गए।