
सारण :- जिले के पानापुर थाना क्षेत्र के चकिया पंचायत के खजूरी चंवर में बुधवार की दोपहर बरसाती पानी की निकासी के लिए खोदे गए गड्ढे में एक साथ दो भैंस गिर गई।
इस घटना में खजूरी गांव निवासी ज्ञानचंद मांझी की भैंस की मौत मौके पर ही हो गई। जबकि गणेश मांझी की भैंस घायल हो गई जिसका इलाज स्थानीय चिकित्सक के द्वारा किया जा रहा है। ग्रामीणों ने बताया कि चंवर में चल रहे जलनिकासी कार्य के तहत कई जगह जेसीबी से गहरे गड्ढे करके छोड़ दिए गए हैं।
जिससे हमेशा खतरे का अंदेशा बना रहता है। अगर इन्हें सही नही किया गया तो बरसात के दिनों में जानमाल के नुकसान की हमेशा आशंका बनी रहेगी।