तरैया, (सारण)।
राष्ट्रीय विज्ञान दिवस के अवसर पर शाहनेवाजपुर गांव स्थित नेशनल एकेडमी में मंगलवार को विद्यार्थियों ने अपनी प्रतिभा दिखाई और लोगों को विज्ञान की महता से अवगत कराया। विद्यार्थियों की प्रतिभा देख वहां मौजूद बतौर अतिथि, अभिभावकों ने कहा कि इस दिवस को मनाने का उद्देश्य सार्थक होता नजर आ रहा है। विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा विज्ञान से संबंधित थ्रीडी माडल के माध्यम से शरीर के अंगों के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। यह भी बताया गया कि विद्यार्थियों को विज्ञान के प्रति आकर्षित करना, विज्ञान के क्षेत्र में नए प्रयोगों के लिए प्रेरित करने के साथ विज्ञान एंच वैज्ञानिक उपलब्ध्यिों के प्रति सजग बनाना ही इस दिवस का उद्देशय है। प्रतिभागी विद्यार्थियों ने अपनी प्रतिभा के प्रदर्शन द्वारा बताया गया कि किस तरह पाचन तंत्र हृदय का संचालन करते हैं। बताया कि दवा की जगह वातावरण से संबंधित दवाओं का इस्तेमाल कर शरीर को रोगों से बचाया जा सकता है। वातावरण में मौजूद फुटकल के बारे में जानकारी देते बताया कि यह हमारे पाचन तंत्र को और ढंग से संचालत करने में सहायक बनाता है। मौके पर विद्यालय के निदेशक पवन शर्मा, प्राचार्य बलिराम कुमार, शिक्षक मुन्ना सहनी, धर्मेंद्र सहनी, अनूप कुमार, रविंदर कुमार सिंह, समेत अन्य लोग मौजूद थे।