
सारण :- मशरक में बुद्धिजीवियों, पंचायत प्रतिनिधियों एवं समाजिक कार्यकर्ताओं की बृहस्पतिवार को एक बैठक आयोजित की गई।
बैठक में सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया कि आगामी 9 मार्च रविवार को रीषभ फैमिली रेस्टोरेंट के सभागार में बुध्दिजीवी, उत्कृष्ट किसान, पंचायत प्रतिनिधि, समाजिक कार्यकर्ताओं का सम्मान एवं होली मिलन समारोह का आयोजन किया जाएगा।
मौके पर होली एक्सप्रेस नामक अखबार का भी विमोचन किया जाएगा।
आपको बतादे की अनुमंडल पत्रकार संघ के अध्यक्ष दिनेश कुमार सिंह की अध्यक्षता में आयोजित इस बैठक की जानकारी देते हुए कार्यक्रम के संयोजक एवं जिला भाजपा के प्रवक्ता त्रिभुवन तिवारी ने बताया कि कार्यक्रम में भाजपा सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल, बिहार विधान सभा में सतारूढ दल के मुख्य सचेतक एवं भाजपा विधायक जनक सिंह, बनियापुर विधायक केदारनाथ सिंह, पूर्व मंत्री एवं भाजपा नेता डाॅ महाचन्द्र प्र सिंह, जदयू प्रदेश सलाहकार कामेश्वर सिंह, पूर्व प्रत्यासी बिरेन्द्र ओझा सहित कई पदाधिकारीगण एवं राजनेताओं, पंचायत प्रतिनिधियों, समाजसेवियों, बुद्धिजीवियों का जमावड़ा लगेगा।
इस बैठक में चन्द्रमा सिंह, डाॅ पीके परमार, बिनोद प्रसाद, बिजय कुमार ओझा, सुनिल कुमार पाण्डेय मुख्य रूप से उपस्थित रहे।