◆ परिजनों के चीख-पुकार से उपस्थित सबकी आंखे हुई नम
तरैया, सारण।
मुंबई के कुर्ला स्थित नेहरू नगर में चार मंजिला इमारत ढहने से बिहार के सात मजूदरों की मौत के बाद गुरुवार को मुंबई एयरपोर्ट से एयर एंबुलेंस के सहारे सुबह में दो मृतकों का शव पटना एयरपोर्ट पर पहुचा। पटना एयरपोर्ट पर बिहार विधानसभा सत्तारूढ़ दल के उप मुख्य सचेतक सह तरैया विधायक जनक सिंह ने एयर एंबुलेंस से मृतकों के शव को निकलवा कर एम्बुलेंस में लदवा कर जिले से पहुंचे अधिकारियों के साथ शव को मृतकों के पैतृक गांव भेजवाया। मृतकों का शव लेने के लिए तरैया अंचल से राजस्व पदाधिकारी गोपाल कुमार, और सीआई योगेंद्र सिंह पटना एयरपोर्ट पहुचे हुए थे।
जहां अधिकारी शव को रिसीव कर एम्बुलेंस के साथ मृतक के पैतृक गांव तरैया के चैनपुर खराटी पहुचे। मृत मजदूर बिनोद पासवान और पप्पू पासवान का शव उनके पैतृक गांव में पहुंचते ही कोहराम मच गया। मृतकों का शव देखने के लिए गांव में सैकड़ों लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई थी। वहीं परिजनों के चीख-पुकार से गांव का माहौल गमगीन बना हुआ है। शव पहुचने के बाद स्थानीय जनप्रतिनिधियों के सहयोग से ग्रामीण मृतकों के पार्थिव शरीर का अंतिम संस्कार करने की तैयारी में जुटे हुए थे। वही ग्रामीण व परिजन अन्य मृतकों के शव आने का भी इंतजार कर रहे थे।
◆ मुंबई के कुर्ला में बिहार के सात मजदूरों की मौत से शोक की लहर:-
बिहार के सात मजदूरों की एक साथ मौत के बाद जिले से लेकर प्रदेश तक शोक की लहर है। स्थानीय जनप्रतिनिधि से लेकर मुख्यमंत्री ने शोक व्यक्त की है तथा शोक संतप्त परिवार को इस दुख की घड़ी में धैर्य पूर्वक काम लेने की अपील की है। घटना को लेकर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, बिहार विधानसभा सत्तारूढ़ दल के उपमुख्य सचेतक सह तरैया विधायक जनक सिंह, पूर्व विधायक मुंद्रिका प्रसाद राय, पूर्व जदयू नेता शैलेन्द्र प्रताप सिंह, प्रखंड प्रमुख प्रीति कुमारी, प्रतिनिधि धनवीर कुमार सिंह विक्कू, मुखिया संघ के अध्यक्ष मुकेश यादव, मुखिया सुशील सिंह, मुखिया प्रतिनिधि अनिल यादव समेत अन्य प्रतिनिधियों व गण्यमान्य लोगों ने शोक व्यक्त किया है।
◆ मृतक के आश्रितों को मिलेगा आर्थिक सहायत:-
मृतक के आश्रितों के लिए महाराष्ट्र सरकार ने पांच-पांच लाख रुपये मुआवजा देने की घोषणा की है, वही बिहार सरकार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मुख्यमंत्री राहत कोष से तत्काल मृतक के आश्रितों के लिए दो-दो लाख रुपये की सहायता प्रदान करने की घोषणा की है। वही तरैया विधायक जनक सिंह, तरैया प्रमुख प्रतिनिधि धनवीर कुमार सिंह विक्कू, चैनपुर मुखिया प्रतिनिधि अनिल यादव, के प्रयास से सभी पीड़ित परिवार को मृतकों के दाह संस्कार के लिए कबीर अंत्योदय योजना के तहत तीन-तीन हजार रुपये तथा मुख्यमंत्री परिवारिक लाभ योजना के तहत 20-20 हजार रुपए का चेक प्रदान किया है। वहीं मुख्यमंत्री राहत कोष से अनुदान प्राप्त करने के लिए जनप्रतिनिधियों के सहयोग से अंचल कर्मियों ने मृतकों के आश्रितों का बैंक खाता, आधार कार्ड, फोटो एवं अन्य जरूरी कागजात तैयार कर जिला को भेज दिया गया है। सीआई योगेंद्र सिंह ने बताया कि मुख्यमंत्री राहत कोष से जल्द ही आश्रितों के खाते पर सहायता राशि प्राप्त हो जायेगी। बताते चले कि इस घटना में तरैया के सात मजदूरों की मौत हो गई है, जिनमें दो मृतकों का शव अभी पहुच पाया है। बाकी मृतकों का भी शव आने की प्रकिया चल रही है।