
* जिला द्वारा गठित जांच टीम ने किया निरीक्षण
तरैया, सारण।
तरैया के सभी 170 आंगनबाड़ी केंद्रों पर सूचीबद्ध लाभुकों को गुरुवार को सूखा राशन का वितरण किया गया। समेकित बाल विकास सेवाएं अंतर्गत आंगनबाड़ी केंद्रों के माध्यम से टी एच आर का वितरण हुआ। पूरक पोषाहार योजना के तहत सुखा राशन के स्थान पर रेडी टू कुक सामग्री का वितरण सभी आंगनबाड़ी केंद्रों पर संबंधित पदाधिकारियों की देखरेख में किया गया। जिसमें तीन मिनी आंगनबाड़ी केंद्र भी शामिल है। बाल विकास सेवाएं अंतर्गत संचालित योजनाओं को सुदृढ़ करने एवं टीएचआर वितरण व्यवस्था को पारदर्शी बनाने के उद्देश्य से आंगनवाड़ी केंद्रों की जांच हेतु जिला स्तरीय जांच दल का गठन डीएम सारण द्वारा किया गया था। गुरुवार को टीएचआर वितरण का जांच पदाधिकारियों द्वारा किया गया। इसमें सभी लोगों को बेहतर स्वास्थ्य के लिए घर में उपयोग हेतु निर्धारित मात्रा में राशन दिया गया। जिसके उपयोग से गर्भवती/धात्री महिलाओं और बच्चों को बेहतर पोषण मिल सकेगा।

आंगनबाड़ी केंद्रों पर टीएचआर वितरण के निरीक्षण के लिए आईसीडीएस जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (डीपीओ) द्वारा सभी प्रखंड के बाल विकास परियोजना पदाधिकारी (सीडीपीओ) को आवश्यक निर्देश जारी किया गया था। जारी निर्देश के अनुसार सभी सीडीपीओ व जांच दल के पदाधिकारियों द्वारा संबंधित आंगनबाड़ी केंद्रों पर टीएचआर वितरण का निरीक्षण करते हुए लोगों को मिल रही सुविधाओं की रिपोर्ट समय पर जिला में उपस्थित की जाएगी। गुरुवार को तरैया के आंगनबाड़ी केंद्रों की जांच हेतु भूमि सुधार उप समाहर्ता मढ़ौरा रविशंकर शर्मा, प्रखंड विकास पदाधिकारी मढ़ौरा एवं अंचल पदाधिकारी मढ़ौरा को जिम्मेदारी दी गई थी। भूमि सुधार उप समाहर्ता रविशंकर शर्मा ने भागवतपुर पंचायत के आंगनवाड़ी केंद्र कोड संख्या- 77, 78, 79 समेत अन्य केंद्रों का निरीक्षण किया व टी एच आर वितरण का रिपोर्ट जिला को उपलब्ध कराया।


उन्होंने कहा कि एक दो आंगनबाड़ी केंद्रों पर कुछ कमियां थी व अधिकतर केंद्रों पर टीचर का वितरण निर्धारित मात्रा में किया जा रहा था वही तरैया सीडीपीओ अर्चना कुमारी ने भी केंद्रों का निरीक्षण की और रिपोर्ट जिला को उपलब्ध कराई। सीडीपीओ ने बताया कि प्रत्येक माह प्रखंड के सभी आंगनबाड़ी केंद्रों पर कुपोषित, अतिकुपोषित बच्चों के साथ गर्भवती व धात्री महिलाओं के बीच टीएचआर (टेक होम राशन) का वितरण किया जाता है। आईसीडीएस द्वारा टीएचआर वितरण के द्वारा क्षेत्र के कुपोषित/अतिकुपोषित बच्चों के साथ साथ गर्भवती एवं धात्री महिलाओं को बेहतर पोषण हेतु सहयोग किया जाता है। समुचित तरीके से टीएचआर वितरण को लेकर महिला पर्यवेक्षिका लवली कुमारी और पूनम कुमारी को विभिन्न क्षेत्रों में प्रतिनियुक्ति की गई थी। मौके पर आंगनबाड़ी केंद्र संख्या- 77 की सेविका सविता देवी, कोड संख्या-78 की सेविका सावित्री देवी, कोड संख्या- 79 की सेविका श्यामा देवी समेत दर्जनों लाभुक, गर्भवती व प्रस्तुति महिलाएं तथा उनके अभिभावक उपस्थित थे।