छपरा, सारण
तरैया प्रखंड के तरैया बाजार स्थित तरैया- अमनौर मुख्य सड़क एसएच 104 व तरैया- मढ़ौरा मुख्य सड़क एसएच 73 को अतिक्रमण करने वाले दुकानदारों के विरुद्ध अब प्रशासन का डंडा चलेगा।प्रशासन ने इसकी तैयारी कर ली है। जानकारी देते हुए सीओ अंकु गुप्ता ने बताया की बजरिये नोटिस बाजार के सभी दुकनादारों को निर्देश दिया गया है कि पांच दिनों अंदर सड़क किनारे किए गए अतिक्रमण को अपलोग स्वयं हटा लें अन्यथा बाध्य होकर प्रशासन को बलपूर्वक अतिक्रण हटवाना पड़ेगा। सीओ ने कहा की सड़क अतिक्रम के कारण बाजार में आए दिन जाम की समस्या उत्पन्न हो रही है। अंचल अमीन द्वारा रिपोर्ट दिया गया है की एसएच 73 व एसएच 104 को कुछ दुकानदारों द्वारा बाजार में अतिक्रमण किया गया है।जिसके आलोक ने प्रथम कार्रवाई करते हुए बाजारों में नोटिस चिपका कर इसकी सूचना दुकानदारों को देते हुए उन्हे अतिक्रमण हटाने के लिए पांच दिन का समय दिया गया है। अगर 21 जून तक अतिक्रमण नहीं हटाया गया तो बल पूर्वक हटवाया जायेगा।