गोपालगंज : जिले के बरौली पप्रखंड के बलारा गांव में नौ दिवसीय रुद्र महायज्ञ सह शिव लिंग प्राण प्रतिष्ठा को लेकर सोमवार को हाथी घोड़े एवं गाजे बाजे के साथ निकाली गई भव्य कलश यात्रा, इस यात्रा में 51 सौ कुंवारी कन्याओं सहित हजारों की संख्या में श्रद्धालु भक्त शामिल रहे,
बात दे की भव्य कलश यात्रा बलारा शिव मंदिर परिसर से निकल कर सरेया पहाड़, बरहिमा, हसन पुर मठिया, सलेमपुर, सल्लेह पुर, होते हुए हसन पुर नारायणी नदी पर पहुंची जहां अयोध्या से आए विनय बाबा गायत्री परिवार से हरिशंकर आचार्य आदेश आश्रम गुजरात से दीपक कुमार ने कलश में वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ जल भरवाया कलश यात्रा लौटने पर विधि विधान पूर्वक महायग शुरु हुआ
इस अवसर पर भक्तो के बीच पूड़ी, हलुआ प्रशाद वितरण किया गया महायज्ञ का अयोजन ग्रामीण तथा पुजा समिति के सहयोग से किया जा रहा हैं कलश यात्रा के दौरान महत्मा प्रशाद, अभिषेक कुमार सहनी, दूधनाथ प्रशाद , रामपुकार प्रशाद, मोबाइल बाबा,मोती लाल पण्डित, गणेश महतो, संजीव कुमार सहनी, राकेश मांझी, रामनाथ पटेल, अमर जीत मुखिया भीम महतो,चंदन सर, सहित हजारो की सख्य में ग्रामीण उपस्थित रहे।