
गोपालगंज : जिले के बरौली प्रखंड के बलारा गांव में नौ दिवसीय रुद्र महायज्ञ सह शिव लिंग प्राण प्रतिष्ठा को लेकर सोमवार को हाथी घोड़े व गाजे बाजे के साथ कलश यात्रा निकाली गई इसमें हजारों की संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए,
कलश यात्रा बलारा शिव मंदिर के परिसर से निकल कर सरेया पहाड़, बरहिमा, हसन पुर मठिया, सलेमपुर, सल्लेह पुर, होते हुए हसन पुर नारायणी नदी पर पहुंची जल भरने के दौरान कलश यात्रा में शामिल एक युवक हुआ लापता परिजनों ने युवक को नदी में डूबने की आशंका जताई।
इस बात की सूचना मिलते ही सिधवलिया थाना अध्यक्ष धनंजय कुमार एवं बरौली सीओ कृष्णकांत चौबे घटनास्थल पर पहुंचे। स्थानीय गोताखोर नदी में युवक को खोजने में लगे प्राप्त जानकारी के अनुसार एनडीआरएफ की टीम भी युवक को नदी में तलाश में जुटी है। समाचार लिखे जाने तक युवक नदी से बरामद नही हुआ था