सारण : जिले के माँझी नगर पंचायत स्थित माँझी रेलवे स्टेशन के समीप खेत में बुधवार की सुबह अज्ञात नवजात लावारिश अवस्था में एक बच्ची को देख लोगों में सनसनी फैल गई, उसके बाद लोगों ने इसकी सूचना गांव के अन्य लोगों को दी। जिससे बच्ची को देखने के लिए लोगों की भीड़ जुट गई, अज्ञात लावारिस नवजात बच्ची के मिलने से क्षेत्र में तरह-तरह की चर्चा हो रही थी, हालांकि नजवजात बच्ची को गाँव के लोगों ने उठाकर माँझी सीएचसी में पहुँचा दिया।
चिकित्सकों द्वारा नवजात बच्ची की सघन चिकित्सा जाँच की गई।
इस बीच लावारिस बच्ची के बरामद होने की खबर सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद सीएचसी परिसर में आसपास के लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई।
इस बच्ची के माता-पिता कौन हैं और किन परिस्थितियों में वह अपने नवजात को फेंकने पर मजबूर हुए, यह साफ नहीं है, लेकिन जिस नवजात बच्ची को उसके माता-पिता ने नहीं अपनाया, अब उसे अपनाने के लिए दावेदारों की भीड़ लग गई।
अज्ञात नवजात बच्ची को सीएचसी में लाए जाने की सूचना मिलते ही छपरा चाइल्ड केयर सेंटर के सदस्यों ने माँझी सीएचसी के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ रोहित कुमार से हस्तानांतरित करा कर बच्ची को अपने साथ चाइल्ड केयर सेंटर लेकर छपरा चले गए।