◆ मृतक की पत्नी व ससुर समेत तीन पर भाई ने दर्ज कराया प्राथमिकी
तरैया, सारण।
थाना क्षेत्र के मुरलीपुर- देवरिया गांव स्थित गंडक नहर से बरामद शव के मामले में नया मोड़ आया है। मृतक के भाई ने मृतक की पत्नी व ससुर समेत तीन लोगों पर तरैया थाने में प्राथमिकी दर्ज कराया है। इस संबंध में मृतक राकेश कुमार साह के भाई व पानापुर थाना क्षेत्र के लगुनी गांव निवासी नारद साह द्वारा तरैया थाने में प्राथमिकी के लिए दिये गये आवेदन में कहा गया है कि 23 जून को रात्रि में मेरे भाई के मोबाइल पर फोन आया तो बात करते हुए घर से बाहर चला गया। दूसरे दिन सुबह में हल्ला हुआ कि नहर में एक व्यक्ति का शव पड़ा हुआ है। उस समय हमलोग अपने भाई राकेश को खोज रहे थे। तब तक पता चला कि तरैया थाना में शव मिला है। थाने पर पहुंचकर देखा तो मेरे भाई की हत्या चाकू घोपकर कर दिया गया है तथा हमको बताया गया कि शव का पोस्मार्टम करके आपको सौपा जायेगा। जब मैं घर पहुंचा तो भाई राकेश साह के ससुर गोपालगंज जिले के बैकुंठपुर थाना क्षेत्र बनौरा निवासी हरेन्द्र साह मेरे घर आकर मेरे भाई का मोबाइल जिसे वह रात्रि में बात हुआ था। वह मोबाइल धोखा से लेकर चले गये है। जिससे यह साबित होता है कि हरेन्द्र साह द्वारा ही साजिश करके मेरे भाई को फोन से बुलाकर उसकी हत्या कराई है तथा इस हत्या में राकेश की पत्नी पूजा देवी का भी साजिश है। पूर्व में ससुर हरेन्द्र साह, पत्नी पूजा देवी व गांव के मंजू देवी के द्वारा हत्या करने की धमकी मेरे भाई को दी गई थी। पुलिस प्राप्त आवेदन के आधार पर आगे की कार्रवाई में जुट गई है।