* प्राथमिक विद्यालय के शिक्षकों के अधीन उच्च विद्यालय के प्रधानाध्यापक और शिक्षक को कार्य मे लगाना उचित नहीं, किया जाय बदलाव
सारण, छपरा
सारण शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र उपचुनाव के भावी प्रत्याशी व भाजपा नेता डॉ धर्मेंद्र कुमार सिंह ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि सारण जिले में हो रहा जातीय जनगणना की सूची प्रकाशन में भारी अनियमितता बरती गई है। उन्होंने कहा है कि पूर्व में जनगणना कार्य में उच्च विद्यालय के शिक्षकों को पर्यवेक्षक एवं प्राथमिक एवं मध्य विद्यालय के शिक्षकों को प्रगणक के रूप में नियुक्त किया गया था। इस बार जातीय जनगणना में प्रखंड स्तर पर मिलीभगत के कारण कई प्रखंडों में उच्च विद्यालय के शिक्षकों को प्राथमिक विद्यालय के शिक्षकों के अधीन कार्य करने के लिए प्रगणक के रूप में नियुक्त कर दिया गया जो कहीं से सही नहीं है। इसमें कहीं ना कहीं पदाधिकारी की मिलीभगत स्पष्ट रूप से दिखाई दे रही है। उच्च विद्यालय के शिक्षकों का कैडर बड़ा है एवं प्राथमिक विद्यालय के शिक्षकों का कैडर कम होने के कारण पूर्व में उच्च विद्यालय के शिक्षकों को पर्यवेक्षक के रूप में रखा गया था और उनके अंडर में प्राथमिक विद्यालय के शिक्षकों को नियुक्त किया गया था। मगर सारण जिले के कई प्रखंडों में प्राथमिक विद्यालय के शिक्षकों को पर्यवेक्षक और उनके अधीन उच्च विद्यालय के प्रधानाध्यापक सहित कई शिक्षकों को रख कर सूची प्रकाशित की गई जिसमें कहीं ना कहीं घोर अनियमितता बरती गई है। इसमें सुधार नहीं किया गया तो निश्चित रूप से जातीय जनगणना कार्य बाधित हो सकती है। डॉ धर्मेंद्र और माध्यमिक शिक्षक संघ के नेताओं ने जिला प्रशासन से अतिशीघ्र सूची में त्रुटि सुधार कर उच्च विद्यालय के शिक्षकों को पर्यवेक्षक के रुप में नियुक्त करने की मांग की है। जय प्रकाश राय, अभिमन्यु कुमार, मुक्तिनाथ प्रसाद, गोपाल कुमार, संजीव कुमार सिंह, राजीव कुमार इत्यादि शिक्षकों ने इसका पुरजोर विरोध किया है।