तरैया, सारण।
प्रखंड के सरेया रत्नाकर पंचायत के नन्दनपुर गांव में सोमवार को एक्वा कूल वाटर आरओ प्लांट का उद्घाटन फीता काटकर तरैया मुखिया संघ के अध्यक्ष सह भागवतपुर पंचायत के मुखिया मुकेश कुमार यादव ने किया। संचालक नन्दनपुर गांव निवासी सोनू कुमार सिंह ने बताया कि इस प्लांट से प्रतिदिन करीब पांच हजार लीटर शुद्ध जल तैयार होगा।
अब देहाती क्षेत्र के लोग भी आसानी से आरओ का पानी प्रयोग में ला सकते हैं। उन्होंने बताया कि विशेष अवसर पर भी आरओ पानी उपलब्ध कराने की व्यवस्था की गई है।
एस एच 73 के किनारे आरओ प्लांट खुलने से लोगों को और सुविधा मिलेगी। मौके पर भागवतपुर पंचायत के मुखिया मुकेश कुमार यादव, प्रमोद राय, राजेश राय, पप्पू सिंह, नरेंद्र सिंह, पिंटू सिंह, मुकेश अभिनंदन, हरेंद्र प्रसाद यादव, सुनिल कुमार यादव, शिक्षक संजीव कुमार सिंह, यशवंत कुमार सिंह समेत अन्य लोग उपस्थित थे।