बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा ग्रामीण विकास विभाग के अंतर्गत राज्य के 533 प्रखंडों के 5,671 पंचायतों में 6,659 खेल मैदानों के निर्माण कार्य आरंभ किया गया।
सारण पानापुर
इसी कड़ी में तरैया विधायक सह बिहार विधानसभा में सत्तारूढ़ दल के उप मुख्यसचेतक जनक सिंह ने गुरुवार को प्रखंड के उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कोंधभगवानपुर के प्रांगण में मनरेगा योजना से बननेवाले खेल मैदान का शिलान्यास किया।
इस मौके पर उपस्थित छात्र छात्राओं को संबोधित करते हुए विधायक श्री सिंह ने कहा कि माननीय प्रधानमंत्री की अति महत्वपूर्ण योजना खेलो इंडिया के तहत खेलो को बढ़ावा देने के उद्देश्य से खेल मैदानों का निर्माण किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि स्वस्थ शरीर मे ही स्वस्थ मष्तिष्क निवास करता है। उन्होंने छात्रों को खेल के साथ पढ़ाई पर भी ध्यान देने की नसीहत दी।
सभा को जिलापार्षद रत्नेश कुमार भाष्कर, विद्यालय के प्राचार्य रामाशंकर प्रसाद ने भी संबोधित किया।
इस मौके पर बीडीसी प्रतिनिधि रूपेश साह, मनरेगा पीओ महम्मद जावेद, पीआरएस रोहित कुमार, पूर्व मुखिया धनंजय कुमार सिंह, विनय सिंह, अभिषेक कुमार सिंह, गुड़िया कुमारी, मिथिलेश ठाकुर सहित विद्यालय के अन्य शिक्षक उपस्थित थे।