24 घंटे के अखंड अष्टयाम पूजा पूर्णाहुति के बाद सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित
शनिवार को रात्रि में सुदर्शन यादव (अरवल) एवं कमलवांश कुंवर (बक्सर) के बीच शानदार दुगोला मुकाबले में रातभर झूमते रहे श्रोता
सारण :- गरखा खेम्हा ब्रह्मबाबा जलाल बसंत के प्रांगण में आयोजित 24 घंटे का अखंड अष्टयाम पूजा पूर्णाहुति के दिन रात्रि में सुदर्शन यादव (अरवल) एवं कमलवांश कुंवर (बक्सर) के बीच शानदार दुगोला मुकाबले में रातभर श्रोता झूमते रहे। दोनों भोजपुरी कलाकारों ने अपनी कला, गीत व संगीत से ग्रामीण श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर खूब हंसाया और गुदगुदाया।
इससे पहले दुगोला महा मुकाबले का शुभारंभ स्थानीय विधायक सह पूर्व मंत्री सुरेंद्र राम ने फीता काटकर किया.
उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए विधायक सुरेंद्र राम ने कहा कि ग्रामीण परिवेश में छात्र, युवाओं व ग्रामीणों के सहयोग से ऐसे कार्यक्रम आयोजित करने से आपसी प्रेम, सौहार्द, एकता, भाईचारा में वृद्धि होती है और सामाजिक कार्यों की प्रगति में गतिशीलता बढ़ती है. सामाजिक उन्नति व प्रगति के लिए ऐसे पूजा, सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित होते रहना चाहिए। उन्होंने कहा कि दोनों कलाकार अपने शानदार गीत व संगीत से सभी श्रोताओं को भरपूर मनोरंजन करने में सक्षम है।
ऐसे सामाजिक कार्यों में रुचि रखने वाले पूजा समिति के सभी सदस्यों को साधुवाद दिया और हर समय सुख-दुख में साथ रहने का आश्वासन दिया।
मौके पर मुख्य रूप से सोहन राय, छात्र-युवा नेता राहुल कुमार यादव, नंदकिशोर राय, सीतानंद राय, गुलामे गौश, पासपति राय, निर्मल राय, शत्रोहन राय, ओमप्रकाश मांझी, मैनेजर राय, जयप्रकाश राम,
विनोद राय, गोपाल राय, कालीचरण राय, श्यामबाबू राय, नागेन्द्र राय, मनीष कुमार यादव, विरेन्द्र प्रसाद शिक्षक, शब्बीर खान शिक्षक, अरूण यादव, अक्षय राय, प्रमोद यादव, सोनू प्रसाद, रंजीत राम, अभिषेक साह, विश्वजीत यादव, योगेन्द्र राय ब्यास, संतोष यादव, रितेश राय, विनोद यादव, मिथलेश राय, विकास यादव, सहित दर्जनों मौजूद थे।