![](https://i0.wp.com/chapratak.com/wp-content/uploads/2022/06/FB_IMG_1655037094827.jpg?fit=720%2C1008&ssl=1)
तरैया, सारण।
तरैया विधानसभा क्षेत्र के इसुआपुर प्रखंड के छपिया पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि व तरैया विधानसभा के पूर्व विधायक प्रत्याशी मिथिलेश राय का करीब डेढ़ साल के बाद पुनः राजद पार्टी में वापसी होने पर कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रीय अध्यक्ष, प्रदेश अध्यक्ष व नेता प्रतिपक्ष को बधाई दी है। राजद प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह के द्वारा जारी किये गये पत्र में पत्रांक-81 दिनांक 25.5.2022 द्वारा पुनः मिथिलेश राय को पार्टी में वापस लिया गया है। प्रदेश अध्यक्ष श्री सिंह के द्वारा जारी पत्र में कहा गया है कि राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद के निर्देश पर पार्टी से निष्कासित युवा नेता मिथिलेश राय को पुनः पार्टी में शामिल किया जाता है। वहीं युवा राजद नेता मिथलेश राय को पार्टी में पुनः शामिल किये जाने पर कार्यकर्ताओं ने बधाई दी है। बधाई देने वालों में नंदकिशोर राय, मुखिया संघ के अध्यक्ष मुकेश कुमार यादव, तारकेश्वर राय, नेमा सिंह, पंकज यादव, विजय सिंह, डॉ. रामजी रौशन, शमीम अहमद, अच्छेलाल राय, तैयब अंसारी समेत अन्य कार्यकर्ताओं का नाम शामिल है।