
* शिक्षक ही समाज की दशा और दिशा तय करते हैं- मंत्री
छपरा, सारण।
छपरा के राजकीय कन्या विद्यालय के सभागार में मेलोड्रामा वेलफेयर सोसाइटी नई दिल्ली द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले शिक्षक और बिहार इंटरमीडिएट व मैट्रिक परीक्षा में टॉप टेन की सूची में शामिल होने वाले परीक्षार्थियों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बिहार सरकार के कला संस्कृति एवं युवा विभाग के मंत्री जितेंद्र राय ने शिक्षकों व परीक्षार्थियों को मोमेंट व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। इस दौरान मंत्री श्री राय ने बिहार इंटरमीडिएट और मैट्रिक परीक्षा में बिहार टॉप टेन और जिला टॉप टेन की सूची में शामिल होने वाले परीक्षार्थियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। वहीं इस वर्ष शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले मां गायत्री ट्यूटोरियल नेवारी, तरैया के संस्थापक मुकेश अभिनंदन को मंत्री श्री राय ने मोमेंटो देकर सम्मानित किया। मंत्री ने कहा कि शिक्षक ही समाज की दशा और दिशा तय करते हैं। मौके पर सोसाइटी के संस्थापक मनोज वर्मा समेत दर्जनों अभिभावक व छात्र-छात्राएं उपस्थित थी।