
सारण मशरक!
दिल्ली स्टेट पेनकॉक साइलेंट मार्शल आर्ट प्रतियोगिता में शनिवार को मशरक के 15 वर्षीय निकिता सिंह ने जीती गोल्ड मेडल
टेकल सेल्फ डिफेंस फाउंडेशन द्वारा आयोजित इस प्रतियोगिता में सारण के मशरक प्रखंड के दुरगौली चकियाॅ गांव निवासी आनंद सिंह की 15 वर्षीय पुत्री निकिता सिंह ने अपने आयु वर्ग के अलग अलग स्पर्धा में दो गोल्ड मेडल एवं एक सिल्वर मेडल जीत कर अपने गांव सहित प्रखंड का नाम रोशन किया।
आपको बता दें कि परिजनो के साथ दिल्ली रहने वाली निकिता के जीत पर गांव एवं मशरक में हर्ष का माहौल है। परिजनो एवं खेल प्रेमी प्रबुधजनो ने निकिता के जीत दर्ज करने पर बधाई एवं शुभकामनाएं दी है।