कार्यकर्ताओं ने जहरीली शराब से मृतको के परिवारों को मुआवजा का कर रहे थे मांग।
सारण :- छपरा के विभिन्न थाना क्षेत्रों मे जहरीली शराब से मृत परिवारो को मुआवजा के लिए सोमवार को छपरा के विभिन्न चौक तथा मुख्य बाजार में सैकड़ों माले कार्यकर्ताओं ने विरोध मार्च निकाला।
आपको बतादे कि छपरा के मशरक, इसुआपुर तथा अमनौर सहित विभिन्न प्रखंडों मे जहरीली शराब से अबतक करीब 70 से ज्यादा लोगो की जानें जा चुकी है। तथा अभी भी यह सिलशिला थमने का नाम नही ले रहा है।
जिनके घर मे कोई भी कमाऊ सदस्य भी नही है उनके परिवार की देखभाल कौन करेगा?
इन सभी समस्याओ को ले भाकपा माले जिला सचिव सभापति राय के नेतृत्व मे सैकड़ो माले कार्यकार्ताओ ने विरोध मार्च निकाला। विरोध मार्च नगरपालिका मैदान से निकलकर नारे लगाते हुए विभिन्न चौक होते हुए नगरपालिका चौक पर समाप्त हुआ। मार्च समाप्त होने से पूर्व जिला सचिव सभापति राय ने कहा कि शराब कारोबार का यह खेल बहुत दिनो से चल रहा है।कई शराब माफियाओ को पकड़ा भी गया लेकिन राजनेताओ तथा प्रशासन का संरक्षण होने के कारण कोई कार्रवाई नही हुई।
मशरक के राजनेताओ तथा प्रशासन की उच्चस्तरीय जांच होने पर दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा।
उनकी मुख्य मांगो मे
1-जहरीली शराब से मृत प्रत्येक परिवार को 10-10 लाख रूपये मुआवजा दिया जाय।
2-जहरीली शराब के करोबार माफियाओ पर सख्त कार्रवाई की जाए।
3- घटना की उच्च स्तरीय जांच कर प्रशानिक तथा राजनैतिक संरक्षक पर कड़ी कार्रवाई की जाए।
4- प्रत्येक प्रखंड मुख्यालय पर नशामुक्ति केन्द्र की स्थापना की जाय।
मौके पर जिला कमिटी सदस्य विजयेंद्र मिश्र, दीपांकर मिश्र, जीवनंदन राय, नागेंद्र प्रसाद, रामपुकार साह सहित सैकड़ो महिला पुरूष कार्यकार्ता थे।