
छपरा: छपरा नगर निगम चुनाव को लेकर प्रत्याशी जोरों से तैयारियों में जुट गए हैं, नगर निगम से पूर्व मेयर व प्रत्याशी प्रिया देवी ने जनसम्पर्क अभियान को तेज कर दिया है, रविवार को उन्होंने शहर के सलेमपुर, माधो बिहारी, दर्शन नगर, लाह बाजार क्षेत्रों में दौरा करके वोटरों से घर-घर जाकर मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने अपने चुनाव चिन्ह कबूतर छाप पर वोट देने की अपील की. प्रिया देवी ने कहा कि छपरा नगर निगम की जनता की ओर से उन्हें पूरा समर्थन मिल रहा है. शहर के युवा, महिलाएं व सभी वर्गों के लोगों से उन्हें समर्थन मिल रहा है. उन्होंने कहा कि मेरा मक़सद सिर्फ़ छपरा शहर को विकसित करना है और सभी वर्गों के साथ में लेकर चलना है, उन्होंने कहा कि जब वह पहली बार मेयर बनी थीं तो सबसे पहले उन्होंने शहर में डोर टू डोर कचरा उठाव सेवा शुरू की थी, इसके बाद शहर में स्ट्रीट लाइट लगाने के साथ साथ 750 से अधिक गली व मुहल्लों में सड़क व नाली का निर्माण कराया.

प्रिया देवी ने कहा कि होल्डिंग टैक्स एवं 18 प्रतिशत ब्याज दर को कम करने के साथ-साथ में सुविधाओं व योजनाओं को शहर में लाना है. इस दौरान उन्होंने वोटरों को जागरूक करते हुए बताया कि उनका क्रम संख्या आठ है, उन्होंने लोगों से वोट देने की अपील की. इस मौके पर समाजसेवी मिंटू सिंह, मदन कुमार सिंह, सत्येंद्र कुमार सिंह, मृत्युंजय सिंह, महेश प्रसाद, गणेश प्रसाद, मनीष कुमार, अंशु, आदित्य राज समेत सैकड़ों स्थानीय लोग मौजूद रहे.