
सारण :- जिले के जलालपुर थाना क्षेत्र के सुकसेना जोगी बाबा बाजार के पास नहर सड़क पर बुधवार की रात पुलिस एवं शराब माफिया के बीच गोलीबारी हो गई।
गोलीबारी में किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं मिली है।
गोलीबारी के बाद पुलिस ने एक व्यक्ति को हिरासत में लेते हुए स्कॉर्पियो को जब्त कर स्कॉर्पियो की तलाशी ली तो 20 कार्टून शराब बरामद हुआ।
घटना के संबंध में बताया जाता है कि बुधवार रात कुछ बदमाश सुकसेना जोगी बाबा बाजार के पास नहर रोड पर पुलिस गश्ती गाड़ी को देखकर सामने से आ रही स्कॉर्पियो को पीछे करके भागने लगे।
इस दौरान गश्ती दल में तैनात एएसआई बहादुर यादव को शक हुआ तो रोकने की आवाज देते हुए दौड़कर गाड़ी पकड़ने का प्रयास किया। तभी उसमें बैठे लोगों द्वारा एएसआई बहादुर यादव पर फायरिंग कर दी गई। इसके बाद उन्होंने भी आत्मरक्षात स्कार्पियो पर सर्विस रिवाल्वर से फायरिंग की।
पुलिस नें स्कॉर्पियो जप्त कर मालिक की कर रही है पहचान
पुलिस द्वारा जवाबी कार्रवाई के बाद स्कार्पियो पर सवार लोग गाड़ी छोड़कर भाग निकले। पुलिस ने जप्त स्कॉर्पियो बीआर01पीजे4381 में 20 कार्टून शराब बरामद किया है। इस दौरान पुलिस ने घटनास्थल के पास से एक व्यक्ति को हिरासत में लिया है।
हिरासत में लिए व्यक्ति से पूछताछ कर रही है पुलिस
पुलिस सूत्रों ने बताया कि यह व्यक्ति लाइजनर था। जो घटनास्थल पर स्कॉर्पियो को पास करने के लिए पहुंचा हुआ था।
इस संबंध में पूछे जाने पर जलालपुर थानाध्यक्ष राहुल कुमार ने बताया कि गस्ती के दौरान स्कार्पियो को जांच के लिए रोकने का इशारा किया गया तो भागने लगे।
फिर पुलिस द्वारा पकड़ने का प्रयास किया गया तो फायरिंग कर दी गई। पुलिस ने अपने बचाव के लिए जवाबी फायरिंग की है। उन्होंने कहा कि शराब माफिया एवं पुलिस पर गोली चलाने वालों को बक्सा नहीं जाएगा।