सारण :- छपरा में आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद के छपरा सर्किट हाउस पहुंचते ही कार्यकर्ता बेकाबू हो गए और धक्का मुक्की में सर्किट हाउस के गेट का शीशा टूट गया. इस दौरान मौके पर अफरा-तफरी मच गई।
एक पुलिसकर्मी के घायल होने की खबर है।
बता दें कि लालू यादव लंबे समय के बाद छपरा पहुंचे हैं. दरअसल, किडनी ट्रांसप्लांट होने के बाद जब वे स्वस्थ होकर लौटे, तब से छपरा नहीं पहुंचे थे।
लंबे वक्त के बाद आज पहली बार छपरा लौटे तो जगह-जगह कार्यकर्ताओं में उनका स्वागत किया। इस दौरान लालू यादव मीडिया से बात करने से परहेज करते रहे। हालांकि बाद में युवा कार्य खेल एवं संस्कृति विभाग के मंत्री जितेंद्र राय ने पत्रकारों को संबोधित किया और कहा कि कार्यकर्ताओं के आग्रह पर लालू यादव छपरा पहुंचे हैं। यहां उन्होंने कार्यकर्ताओं से मुलाकात की साथ ही उन्होंने छपरा में बना रहे राजद कार्यालय का जायजा लिया।
दरअसल आने वाले समय में लोकसभा का चुनाव है. ऐसे में 2024 के चुनाव को देखते हुए आरजेडी की ओर से भी तैयारी की जा रही है। सारण लोकसभा सीट लालू की कर्मभूमि रही है। लालू प्रसाद यादव ने अपनी राजनीतिक पारी की शुरुआत छपरा से ही की थी। 29 साल में पहली बार लालू प्रसाद यादव यहां से सांसद बने थे। तब से अब तक लालू परिवार का कोई न कोई सदस्य चुनाव लड़ता रहा है। फिलहाल इस सीट पर बीजेपी के सांसद राजीव प्रताप रूडी का कब्जा है।
बता दें कि सारण सीट से लालू प्रसाद यादव लोकसभा के सदस्य रहते हुए केंद्र सरकार में रेल मंत्री भी रहे हैं। फिलहाल बीते दो लोकसभा चुनाव में आरजेडी को यहां से हार का सामना करना पड़ रहा है।
इससे पहले लालू ने पार्टी कार्यकर्ताओं में जोश भरते हुए उनसे एकजुटता की अपील की। लालू ने नीतीश सरकार की उपलब्धियां भी गिनाई। आरजेडी प्रमुख ने इस दौरान बीजेपी और केंद्र सरकार पर जमकर हमला बोला। लालू ने दावा करते हुए कहा कि चार राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव में बीजेपी की हार तय है। उन्होंने कहा कि इन राज्यों में बीजेपी की हालत पंचर हो जाएगी।
इससे पहले छपरा पहुंचने पर आरजेडी कार्यकर्ताओं ने लालू प्रसाद यादव का जोरदार स्वागत किया। सड़कों पर उतरे कार्यकर्ताओं का जोश देखकर लालू भी काफी खुश नजर आ रहे थे। लालू ने पार्टी कार्यकर्ताओं का हाथ हिलाकर अभिवादन स्वीकार किया। कार्यकर्ताओं ने भी लालू यादव जिंदाबाद के नारे लगाए। इस दौरान सुरक्षा के कड़े इंतजाम दिखे। आरजेडी कार्यकर्ताओं के जोश और उत्साह को देखकर पुलिसकर्मियों के भी पसीने छूट गए।
लालू प्रसाद यादव जब छपरा आए तब उनकी अगुवानी में उनके साथ राजद एमएलसी सुनील कुमार सिंह, मंत्री जितेंद्र कुमार राय, सारण विकास मंच के अध्यक्ष शैलेंद्र प्रताप, परसा विधायक छोटेलाल राय, मुंद्रिका प्रसाद यादव, छपरा के पूर्व विधायक रणधीर सिंह, सत्येंद्र यादव, मिथिलेश यादव, सुनील कुमार राय, अजय राय, सुनील राय समेत दर्जन नेता व कार्यकर्ता मौजूद थे