छपरा: शहर के राहत रोड स्थित रेनबो ग्रीनलैंड प्ले स्कूल ने बच्चों के वार्षिक परीक्षाफल घोषणा को कन्वोकेशन का रूप देने का अनोखा प्रयोग इस बार जिले में ट्रेंड बन गया है. रेनबो के इस कुछ अलग करने के अनूठे पैटर्न को शहर और जिले के कई निजी विद्यालयों ने अपना कर इस बार ऐनुअल रिजल्ट जारी किया है. बच्चों के नाम अनाउंस होने और उन्हें गाउन व कैप धारण कर विक्ट्री स्टैंड पर आने तथा अपना मार्कशीट प्राप्त करने का दृश्य उत्सवी महसूस होता है. विद्यालय के संचालक सह प्राचार्य नकीब अहमद ने कहा कि वे हमेशा कुछ अलग करने का प्रयास करते हैं. उसी कड़ी में वार्षिक परीक्षाफल को कनवोकेशन का रूप देने की परिकल्पना की. मुझे खुशी है कि दूसरी संस्थानों ने भी उनके इस उपक्रम को अपनाया. यह बच्चों का मनोबल बढ़ाने का एक सफल नवाचार है. इससे उन्हें और बेहतर करने की प्रेरणा मिलेगी. बच्चों का उत्साहवर्धन होगा और वे पढ़ाई को बोझ समझने की बजाय उसे इंज्वाय कर सकेंगे. बाल मनोविज्ञान और नई शिक्षा नीति से यह सिद्ध है कि पाठयक्रम बच्चों के मनोबल और उत्साह को बढ़ाने वाला होना चाहिए. उन्होंने बताया कि नन्हे-मुन्ने बच्चे उस समय उत्साह और उमंग से झूम उठे जब उन्हें गाउन और कैप धारण करने का मौका मिला. साथ ही परीक्षा में बेहतर अंक लाकर अगले दर्जा में जाने की खुशी उनके चेहरों पर साफ झलक रही थी. बच्चों के अभिभावक भी अपने पाल्य की उपलब्धियों पर अपनी प्रसन्नता और जोश को छुपा नहीं पाए. इस मौके पर भारी संख्या में अभिभावक उपस्थित थे.