सारण जिले के पानापुर प्रखंड के रालोजद के प्रखंड अध्यक्ष जयराम कुमार कुशवाहा के महम्मदपुर स्थित गुरुकुल इंटरनेशनल स्कूल प्रांगण में शुक्रवार को अमर शहीद जगदेव बाबू की 102वीं जयंती धूमधाम से मनाई गई।
मौके पर उपस्थित गणमान्य लोगों ने जगदेव बाबू के तैलीय चित्र पर श्रद्धासुमन अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। इस मौके पर आयोजित कार्यक्रम में वक्ताओं ने समाज के शोषित एवं अभिवंचित वर्ग के लोगो के लिए जगदेव बाबू द्वारा किये गए कार्यो एवं संघर्षों पर प्रकाश डाला।
कार्यक्रम की अध्यक्षता जदयू के प्रखंड अध्यक्ष अशोक कुमार कुशवाहा और मंच संचालन हरेन्द्र प्रसाद ने किया जबकि धन्यवाद ज्ञापन भाजपा के प्रखंड अध्यक्ष उमेश कुशवाहा ने किया। इस मौके पर शैलेश कुशवाहा, ओम नारायण सिंह शुभनाथ भगत, सुभाष कुशवाहा, मदन कुशवाहा, जयप्रकाश भगत, नागेंद्र कुशवाहा आदि उपस्थित थे।