सारण :- जिले के पानापुर थाना क्षेत्र में दोपहर में अलग – अलग गांवों में अगलगी की हुई घटनाओं में दर्जनों गेहूं के बोझे सहित अन्य सामान जलकर पूरी तरह राख हो गई।
पहली घटना रसौली गांव की बताई जाती है।
जहां दोपहर में अगलगी की हुई घटना में श्रीभगवान राय के दर्जनों गेंहू के बोझे जलकर राख हो गए।
आग लागी की दूसरी घटना
भोरहाँ गांव में अगलगी की घटना में मोटरसाइकिल , साइकिल , पम्पी सेट, मोटर अनाज सहित अन्य सामान जलकर राख हो गए।
बताया जाता है कि भोरहाँ गांव निवासी हरेंद्र राय के पुआल के ढेर में अचानक आग लग गई एवं तेज पछुआ हवा के कारण आग विकराल रूप धारण कर लिया सूचना मिलते हैं पानापुर , तरैया एवं मढ़ौरा से फायर ब्रिगेड की गाड़ी पहुँची एवं घंटो कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
अगलगी की इस घटना में राजनारायण राय के दालान में रखे मोटरसाइकिल , साइकिल , मोटर एवं पम्पी सेट, अनाज सहित अन्य समान जलकर राख हो गए। वही जुलुम राय ,पुरुषोत्तम राय, बाबुलाल राय ,रविन्द्र राय आदि के झोपड़ी में रखे जलावन एवं पुआल जलकर राख हो गए।