प्रखंड सह अंचल कार्यालय के भवन की जगी आस
सारण पानापुर
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा बिहार के सभी प्रखंड अध्यक्षों के साथ आयोजित संवाद कार्यक्रम मे प्रखंड अध्यक्ष अशोक कुमार कुशवाहा ने प्रखंड सह अंचल कार्यालय एवं पीपा पुल का मुद्दा उठाया है।
उन्होंने कहा कि माननीय मुख्यमंत्री को अवगत कराया गया कि पानापुर का प्रखंड सह अंचल कार्यालय वर्षो से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के एक छोटे से भवन में संचालित हो रहा है। तुर्की चंवर में लगभग पांच बीघा सरकारी जमीन है जिसकी पदाधिकारियों द्वारा पैमाइश भी कराई जा चुकी है।
उन्होंने बताया कि इस मांग पर मुख्यमंत्री ने सकारात्मक रुख दिखाया है। ऐसे में प्रखंड वासियों को प्रखंड सह अंचल कार्यालय के नए भवन निर्माण की उम्मीद एक बार फिर जग गई है।
वहीं उन्होंने यह भी मुद्धा उठाया की पानापुर प्रखंड मुख्यालय से महम्मदपुर होते हुए भोरहाँ डाकबंगला गंडक नदी में पीपा पुल का निर्माण कराया जाए। जिससे सारण सहित मुजफ्फरपुर के व्यावसाय करने में काफी सहूलियत होगी एवं दियरा में भी खेती करनें वाले किसानों को भी काफी सहूलियत होगी।