
सारण :- जिले के पानापुर प्रखंड के कोंध पंचायत में एक साल पहले बने पुलिया पर बालू लदे ट्रक चढ़ने सें पुलिया टूट गया।
गांव के विकास से ही कोई राज्य एवं देश विकसित होता है। गांव के सर्वांगीण विकास के लिए केंद्र एवं राज्य की सरकारें कई कल्याणकारी योजनाएं चला रही हैं। लेकिन उन योजनाओं का धरातल पर क्या हालत है। जिसका जिता जगता सबूत कोंध के माली टोला में बने पुलिया बता रही हैं।
सालभर पहले ही बना पुलिया बालू लदे ट्रक का भार नही सह पाई।
बताया जाता है कि मही नदी एवं बरसाती जल की निकासी के लिए कोंध माली टोला से गुजर रही ग्रामीण सड़क में सालभर पहले ही पंचायत मद से इस पुल का निर्माण हुआ था।