साढ़े छह बजे एक फुसनुमा घर मे आग लगी, देखते- देखते पूरा बस्ती को स्वाहा कर दिया
अग्निपीड़ित महिलाएं अपने बाल बच्चे की खोज में बिलख बिलखकर रो रही थी
तरैया, सारण
थाना क्षेत्र के चैनपुर पंचायत के खराटी महादलित बस्ती बिन टोली में शनिवार की संध्या साढ़े छह बजे चूल्हे की चिंगारी से एक घर में आग पकड़ लिया और देखते ही देखते लगभग 30 घर जलकर स्वाहा हो गया। आगलगी की घटना के दौरान चारों तरफ सिर्फ चीत्कार ही सुनाई पड़ रहा था।
अग्निपीड़ित महिलाएं बिलख- बिलखकर अपने बाल बच्चे को खोज रही थी। वहीं युवतियां अपने छोटे- छोटे भाइयों को खोज रही थी। महिलाओं के चीत्कार के कारण लोग आसपास के गांवों में बच्चों को खोजने में जुटे हुए थे। लोगों को शक था कि आगलगी की घटना में कही बच्चे आग के चपेट में तो नहीं आ गये। इसी चिंता में लोग डूबे हुए थे।
अग्निपीड़ित लोग अपने मेहनत की कमाई आंखों के सामने जलते देखकर मूर्छित होकर गिर रहे थे। आसपास के गांवों के लोग आग बुझाने के प्रयास में जुटे हुए थे लेकिन आगलगी की घटना में गैस सिलेंडर फटते ही सभी लोग भागना शुरू कर दिये और एक- एक कर लगभग 30 फुसनुमा घर जलकर राख हो गया।
आगलगी की इस वृहत घटना में लगभग सैकड़ों पैकेट गेंहू जलकर राख हो गया। वही इस घटना में सिर्फ पीड़ितों के शरीर पर वस्त्र के अलावे कुछ नहीं बच पाया। घटना की सूचना पाकर तरैया थाना, पानापुर, मसरख से एक- एक अग्निशमन की गाड़ी पहुंची लेकिन आग बुझाने में नाकाम रही। उसके बाद 112 की गाड़ी पहुंची और आग की विकराल रूप देखकर वरीय पदाधिकारी को सूचना दिया। उसके बाद मढ़ौरा अनुमंडल से दो बड़ी अग्निशमन की गाड़ी पहुंची उसके बाद आग पर काबू पाया गया।
आगलगी की घटना के दौरान बिजली की तार जलकर गिरा
आगलगी की सूचना पाकर विद्युत पावर सब स्टेशन से बिजली की सप्लाई बंद की गयी। सुरक्षा की दृष्टि से बिजली बंद होने के कारण अग्निशमन की छोटी गाड़ियों में पानी नहीं मिलने के कारण आग पर काबू पाने में काफी मशक्कत करनी पड़ी।
अग्निपीड़ित कुछ महिलाएं अपने बच्चों के साथ कुछ दूरी पर मूंग के खेत में सुरक्षित बिलख रही थी। सभी लोग आग से जल रहे संपति को बचाने की चक्कर में न पड़कर अपने बच्चों व परिवार के सदस्यों को ढूंढने में लगे हुए थे। आग के विकराल रूप देखकर बच्चे इधर उधर तथा दूसरे गांव में भी भाग कर चले गये थे। जिस कारण परिजन अनहोनी की आंशका को लेकर चीत्कार मारकर रो रहे थे।