छपरा, सारण
बिहार प्रदेश मुखिया महासंघ के आह्वान पर ग्राम पंचायतों के अधिकार में सरकार द्वारा की जा रही कटौती के खिलाफ 16 से 31अगस्त तक कार्य बहिष्कार को लेकर तरैया मुखिया संघ के अध्यक्ष मुकेश कुमार यादव के नेतृत्व में मंगलवार को तरैया प्रखंड कार्यालय पर धारणा प्रदर्शन किया गया।
धरना प्रदर्शन के दौरान मुखिया संघ के अध्यक्ष मुकेश कुमार यादव ने केंद्र और राज्य सरकार द्वारा पंचायत के अधिकारों में की जा रही कटौती, मुखिया को बदनाम करने, मनरेगा मजदूरों की ऑन लाइन हाजिरी बनाने, आवास योजना, आम सभा समेत अन्य कई अधिकारों में कटौती किए जाने का आरोप लगाया।
उन्होंने कहा कि सरकार मुखिया के अधिकार में कटौती कर महात्मा गाँधी के सपनो को अधूरा कर राजनीति करने में जुटी है। मुखिया सुशील सिंह ने कहा कि यदि 31 अगस्त तक सरकार हमलोगों की मांग नही मानती है तो बाध्य होकर बिहार के मुखिया संघ बृहद आंदोलन करने पर मजबूर होगें।
धारणा प्रदर्शन में मुखिया संघ के अध्यक्ष मुकेश कुमार यादव, मुखिया सुशील सिंह, तारकेश्वर सिंह, नन्दकिशोर साह, अमित सिंह, ओम प्रकाश राम, मुखिया प्रतिनिधि अनिल यादव, हरेंद्र सहनी, धीरज सिंह, समेत अन्य प्रतिनिधि शामिल थे।