सारण :- बाइक सवार बेखौफ अपराधियों ने ढोरलाही अभिमान एवं में शाम के समय एसबीआई सीएसपी संचालक से दो लाख तीस हजार रुपए लूट कर भाग निकले। लूट का विरोध करने पर अपराधियों ने सीएसपी संचालक को गोली मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया।
घटना एसएच -73 पर अमनौर थाना क्षेत्र के खोड़ीपाकर खर्ग गांव की है।
घायल सीएसपी संचालक स्थानीय थाना क्षेत्र के देवनारायण राय का पुत्र 28 वर्षीय दीपक कुमार राय बताया गया है गोली की आवाज सुनकर खेत में धान रोपनी कर रहे एवं आसपास के लोगों की भीड़ जुट गई। स्थानीय लोगों ने घायल दीपक को पीएचसी में उपचार के लिए भर्ती कराया जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर उपचार के लिए छपरा रेफर कर दिया।
इधर घटना की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष सुजीत कुमार एवं एसआई तेजप्रताप सिंह दर्जनों पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पर पहुंच मामले कई जांच में जुट गए । कुछ देर बाद डीएसपी इन्द्रजीत बैठा भी पहुंचे। पुलिस ने घटना स्थल से कुछ ही दूरी पर स्थित पेट्रोल पंप के सीसीटीवी फुटेज खंगाला।
जानकारी के अनुसार सीएसपी संचालक दीपक कुमार राय अमनौर कॉलेज रोड स्थित भारतीय स्टेट बैंक से रुपये लेकर अपने एक अन्य साथी एवं दूसरे सीएसपी संचालक टीपू राय के साथ ढोरलाही अभिमान सीएसपी पर लौट रहा था तभी बाइक सवार नकाबपोश अपराधियों ने पीछा कर खोड़ीपाकर खर्ग गांव के समीप पिस्टल के बल पर रोका एवं बाइक को पैर से मारकर गिरा दिया । फिर रुपये से भरा बैग छीनने लगे। दीपक ने लूट का विरोध किया तो अपराधियों ने गोली मार दी और रुपये छीन कर फरार हो गए।
बताया जाता है गोली दीपक की जांघ मे लगी एवं आर पार हो गई है।
दीपक के साथ जा रहा सोनहो एसबीआई सीएसपी संचालक टीपू राय लूट से बच गया। दीपक के साथ हो रहे रुपये से भरे बैग की छीनाझपटी के दौरान वह भाग निकला। आपको बतादे कि इसके पहले भी गत महीने स्थानीय थाना क्षेत्र के पुरैना ग्रामीण बैंक सीएसपी संचालक अभिषेक कुमार सिंह से अपराधियों ने 48 हजार रुपये लूट लिए थे।