छपरा में पीएम के सामने उस समय अजीबोगरीब स्थित उत्पन्न हो गयी जब उन्हें देखकर एक महिला फूट-फूटकर रोने लगी। पीएम मोदी ने महिला के सिर पर हाथ फेर कर आशीर्वाद दिया। यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। नरेंद्र मोदी ने सारण की जनसभा में पार्टी के उम्मीदवार राजीव प्रताप रूडी के लिए वोट करने की अपील की। इस सीट पर उनके खिलाफ लालू प्रसाद यादव की बेटी रोहिणी आचार्या मैदान में हैं। यहां लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण में 20 मई को मतदान होना है।
छपरा के हवाई अड्डा मैदान में पीएम मोदी की रैली के लिए सोमवार को मंच सजाया गया था। मुजफ्फरपुर के पताही में बीजेपी के प्रत्याशी (मुजफ्फरपुर) राजभूषण चौधरी निषाद और वैशाली की उम्मीदवार वीणा देवी के लिए वोट की अपील करने के बाद नरेंद्र मोदी छपरा पहुंचे। सेना के हेलीकॉप्टर से मोदी उतर रहे थे तो हैलीपैड के पास सारण महिला मोर्चा की जिलाध्यक्ष कुसुम देवी के साथ एक महिला खड़ी थी। जैसे ही महिला ने पीएम मोदी को देखा कि फूट-फूटकर रोने लगी। कहने लगी कि आज मेरा सपना पूरा हो गया। महिला को रोते हुए देख पीएम मोदी हाथ जोड़े हुए उनके पास पहुंचे। उन्होंने जय श्रीराम कहकर महिला का अभिवान स्वीकार किया। लेकिन महिला लगातार रोए जा रही थी। मोदी चलते हुए उनके करीब आए गए तो भी रोने का सिलसिला जारी रहा। इस पर नरेंद्र मोदी ने महिला के सिर पर हाथ डालकर आशीर्वाद दिया और सभा की ओर निकल गए। वहां मौजूद किसी कार्यकर्ता ने इसका वीडियो बना लिया जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने छपरा में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि पूरे विश्व में भारत की साख और धाक दोनों बढ़ी है और देश विकास की नई ऊंचाइयों तक पहुंच रहा है। यह 24 के चुनाव से तय होने वाला है कि आगे देश किस दिशा में जाएगा। उन्होंने कहा कि मोदी आपका सेवक है जो 24/7 आपके लिए काम करता है और आपके सारे सपने मेरे लिए संकल्प है। इसके लिए मैं दिन-रात काम करता रहता हूं।
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि राजद वाले जनता को बुड़बक समझते हैं। लेकिन पब्लिक सब जानती है। कांग्रेस सरकारों ने इतने दशकों तक गरीब का पेट नहीं भरने दिया। गरीब और भी ज्यादा गरीब होते जा रहे थे। देश की अर्थव्यवस्था बदहाल होती जा रही थी लेकिन सरकार में बैठे लोग बिना शर्म के कहते थे जादू की छड़ी है। क्या दरअसल यह लोग घोटाले कर अपनी तिजोरिया भर रहे थे लेकिन गरीबों के पेट की चिंता नहीं की। जब हमारी सरकार बनी तो तस्वीर को बदल कर रख दिया।
मोदी ने गारंटी दी थी कि अब कोई गाड़ी भूख नहीं सोएगा। गरीब के घर का चूल्हा जलता रहेगा। आज 80 करोड़ देशवासियों को मुफ्त में राशन पहुंच रहा है। जो लोग झोपड़ी और कच्चे मकान में जिंदगी गुजारते हैं गर्मी बारिश और ठंड में परेशानी से जीते हैं। मोदी ने उनके लिए पक्के घर का इंतजाम किया और 4 करोड़ पक्के घर बनाकर गरीबों को दे दिया गया।