
प्रतियोगिता में पायल ने हासिल किया प्रथम स्थान
सारण :- जिले के पानापुर प्रखंड के भोरहाँ शिव मंदिर पर रविवार को जय बिहार क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
इस प्रतियोगिता में भोरहाँ, रामपुररुद्र, जीपुरा, मोरीया, रामदासपुर, महम्मदपुर ,पानापुर आदि गांव के वर्ग छह से वर्ग दस में नामांकित सैकड़ों छात्र छात्राओं ने भाग लिया।
प्रतियोगिता में महम्मदपुर गांव निवासी राजेश साह की पुत्री पायल कुमारी ने पहला, सुनील साह की पुत्री सिमरन कुमारी ने दूसरा एवं भोरहाँ गांव निवासी सुमन राय के पुत्र रौशन कुमार यादव ने तीसरा एवं जीपुरा गांव निवासी कमलेश साह के पुत्र नीरज कुमार ने चौथा स्थान प्राप्त किया।
विजेता प्रतिभागियों को थानाध्यक्ष विश्वमोहन राम, जिलापार्षद रत्नेश कुमार भाष्कर, पूर्व मुखिया सह माले नेता सभापति राय, मुखिया प्रतिनिधि सह राजद नेता डॉ. वकील राय, समाजसेवी रणविजय प्रसाद ने पुरस्कृत किया।
उन्होंने कहा कि इस प्रकार के आयोजन से ग्रामीण प्रतिभाओं को उभरने का मौका मिलता है।
इस मौके पर आयोजक विक्की आनंद, बृजमोहन यादव, अनिल मल्होत्रा, सरपंच प्रतिनिधि दिनेश्वर साह, प्रदीप कुमार सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।