
सारण :- पानापुर पानापुर प्रखंड के कोंध पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि सह राजद के वरिष्ठ नेता डॉ. वकील राय के नेतृत्व में सोमवार को पंचायत के महादलित बस्ती से लेकर यादव टोला में राजद का सदस्यता अभियान चलाया गया।
इस दौरान सैकड़ों लोगों ने पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के कुशल नेतृत्व के प्रति आस्था व्यक्त करते हुए राजद की सदस्यता ग्रहण की।
राजद नेता डॉ. वकील राय ने कहा कि युवा वर्ग पूर्व उपमुख्यमंत्री के कुशल नेतृत्व को देख चुकी है इसी कारण युवाओं का राजद के प्रति आकर्षण बढ़ रहा है। युवा वर्ग तेजस्वी यादव के नेतृत्व में अपना भविष्य सुरक्षित देख रहा है। इसी कारण लोग राजद से जुड़ रहे हैं।
इस मौके पर शिवलाल राय, रणविजय यादव, नरेश राय, लवलेश राय ,मोख्तार राय, ललन राय, सहित अन्य लोग उपस्थित थे।