सारण :- जिले के पानापुर प्रखंड के भोरहाँ लोहार टोली स्थित शिवमंदिर में सैकड़ों श्रद्धालुओं ने सावन के पांचवे सोमवार कों किया जलाभिषेक।
जलाभिषेक के लिए सोमवार की सुबह में ही सैकड़ों शिवभक्त मंदिर के प्रांगण में एकत्रित हो गए थे।
मंदिर परिसर सें सैकारों श्रद्धालु भक्तो नें माथे पर कलश लिए गाजे-बाजे के साथ जानकी मोड़ होते हुए सारंगपुर डाकबंगला घाट पर गंडक नदी के संगम स्थल गए जहां पंडित राजेश ओझा के द्वारा वैदिक मंत्रोच्चार के बीच जलभरी कर मंदिर पहुंचे।
मंदिर परिसर में पूरे विधि विधान के साथ पूजा अर्चना के बाद शिवभक्तों ने बारी बारी सें जलाभिषेक किया। इस दौरान जय शिव जय शिव के जयकारों से गूंज उठा पूरा गांव।