तरैया, सारण
जो मनुष्य ईश्वर में आस्था और विश्वास रखते हैं उनका घर हमेशा खुशियों से भरा रहता है। उक्त बातें श्री श्री 1008 संत शिरोमणि श्री नारद जी महाराज ने रविवार को नारायणी नदी तट पर आए श्रद्धालु भक्तों को अपने प्रवचन के क्रम में कही। उन्होंने कहा कि जो मनुष्य राम नाम का जाप करते हैं, उनका परिवार हमेशा खुशियों से भरा रहता है। उनके ऊपर कभी भी कोई विपत्ति नहीं आती। इसलिए मनुष्य को सभी दैनिक कार्यों का निपटारा करके अपने गुरुवर, अपने कुलदेव तथा परमेश्वर के नाम का जप करते रहना चाहिए। जो मनुष्य भगवान के शरण में रहते है और पूरी आस्था और विश्वास के साथ भगवान की पूजा-अर्चना करते रहते है। उनका जीवन आनन्दमय होता है उनके घर कभी दरिद्रता नहीं आती और वह हमेशा खुशहाल जीवन जीते है।