बलिया रेलवे स्टेशन से एक बड़ी खबर सामने आई है। बलिया रेलवे स्टेशन पर जीआरपी ने भारी मात्रा में कारतूस और तमंचा के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि दोनों तस्कर कारतूस और तमंचा लेकर बिहार के छपरा में डिलीवरी देने जा रहे थे।
वहीं जीआरपी ने कारतूस और हथियार के साथ दो आरोपियों को भी गिरफ्तार किया है. दोनों आरोपी जौनपुर जिले के रहने वाले हैं. रेलवे स्टेशन पर मिले हथियार और कारतूस को बिहार में सप्लाई करने के लिए ले जाया जा रहा था. पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है.
जानकारी के मुताबिक, जौनपुर जिले के सरपतहा इलाके के जुड़ापुर के रहने वाला आरोपी शुभम सिंह अवैध हथियारों और कारतूसों की सप्लाई करता है. शुभम के कहने पर ही गिरफ्तार किए गए आरोपी कारतूस और हथियार लेकर ट्रेन से बिहार जाने वाले थे. आरोपी शुभम गिफ्तार किए गए दोनों युवकों को बताता था कि बिहार में किसे कारतूस और हथियार देने हैं.
बिहार में होती थी सप्लाई
बलिया रेलवे स्टेशन पर हथियार और कारतूस के साथ गिरफ्तार किए गए दोनों आरोपी जौनपुर के रहने वाले हैं. दोनों आरोपी छपरा-बिहार की तरफ जाने वाली ट्रेन के माध्यम से कारतूस और हथियार को लेकर जाकर बिहार में सप्लाई करते थे. आरोपी रंजीत कुमार पुत्र गुरु प्रसाद सरपतहा थाने क्षेत्र के लालापुर का रहने वाला है. वहीं राशिद उर्फ लल्लन पुत्र शौकत शाह सरपतहा थाना क्षेत्र के सुईथाकला का रहने वाला है. गिरफ्तार किए गए दोनों आरोपियों को शुभम सिंह बताता था कि छपरा में किसको डिलेवरी देनी है. उसके बाद ये दोनों आरोपी डिलीवरी दे देते थे.
दो कट्टा और 825 कारतूस बरामद
वहीं जीआरपी पुलिस उपाधीक्षक सविरत्न गौतम ने कहा कि चेकिंग के दौरान दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है, जिनके पास से 825 जिंदा कारतूस बरामद हुए हैं, जो कि 315 बोर और 32 बोर के हैं. इसके साथ ही दो अवैध देशी तमंचे भी बरामद हुए हैं. उन्होंने बताया कि पूछताछ में आरोपियों ने बताया है कि वो बिहार के छपरा जिले में कारतूस और हथियारों की सप्लाई करने के लिए जा रहे थे. ये लोग साहगंज जौनपुर से बलिया के रास्ते ट्रेन से छपरा जाते थे. दोनो आरोपी शुभम सिंह द्वारा दिए गए कारतूसों की सप्लाई स्थानीय स्तर पर करते थे.