
भारत और पाकिस्तान के बीच पिछले कुछ हफ्तों में जो भी कुछ हुआ है, उसे लेकर सोशल मीडिया पर तमाम तरह की बातें हो रही हैं. पाकिस्तान में कई जगह भारत ने हमला किया और आतंकी ठिकानों को तबाह कर दिया, इसके भी वीडियो सोशल मीडिया पर तैर रहे हैं. हालांकि इसी बीच कुछ लोग फेक वीडियो बनाकर भी पोस्ट कर रहे हैं, जिन्हें अब यूजर्स भी चेतावनी देने लगे हैं. ऐसा ही एक फेक वीडियो कर्नल सोफिया कुरैशी का भी वायरल हो रहा है, जिसमें उनका चेहरा लगाकर कुछ बातें कही जा रही हैं.
कर्नल सोफिया कुरैशी भारतीय सेना की एक जांबाज अफसर हैं और उन्हें कई सम्मान भी मिल चुके हैं. पाकिस्तान के खिलाफ भारत की सख्त कार्रवाई की तमाम जानकारी कर्नल सोफिया और विंग कमांडर व्योमिका सिंह ही देश को दे रहीं थीं. इसी बीच मध्य प्रदेश के बीजेपी नेता विजय शाह की तरफ से कर्नल सोफिया कुरैशी को लेकर एक विवादित बयान दिया गया, जिसमें उन्हें आतंकियों की बहन कहकर उन्होंने संबोधित किया. इस वीडियो के सामने आने के बाद हाईकोर्ट ने उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज करने का निर्देश दिया, वहीं अब सुप्रीम कोर्ट ने भी फटकार लगाई है.
कर्नल सोफिया का फेक वीडियो
बीजेपी नेता के इस बयान के ठीक बाद कर्नल सोफिया कुरैशी के चेहरे के साथ एक वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट किया गया, जिसमें वो अपनी सेना की वर्दी में नजर आ रही हैं. इसे डीपफेक की मदद से बनाया गया है, यानी चेहरा तो सोफिया कुरैशी का है लेकिन आवाज किसी और की डाल दी गई है. इस फेक वीडियो में जो आवाज डाली गई है उसमें सुना जा सकता है कि, “मैं मुसलमान हूं मगर पाकिस्तानी नहीं, मैं मुसलमान हूं, मगर आतंकवादी नहीं…आतंकवादी का कोई धर्म नहीं होता है. हर आतंकवादी को अपने हाथों से मारने का जिगरा रखती हूं मैं, वो भी बिना धर्म पूछे…”
अगर आपके पास भी ये वीडियो कहीं से आया है तो इसे बिल्कुल भी आगे शेयर न करें, क्योंकि ऐसा करने पर आपके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जा सकता है. ये फेक वीडियो भारतीय सेना की एक बहादुर अफसर का है, सरकार इसे शेयर करने वालों के खिलाफ सख्त एक्शन ले सकती है.
यूजर्स ने लगा दी क्लास
इस वीडियो के कमेंट बॉक्स में अगर जाएं तो ज्यादातर लोग पहली नजर में ही इसे पहचान गए हैं कि ये एक फेक वीडियो है. लोग इसे शेयर करने वालों को भी जमकर लताड़ लगा रहे हैं. लोग कह रहे हैं कि ऐसा करने से एक सेना के अधिकारी के सम्मान के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है. वहीं कुछ यूजर्स बीजेपी नेता विजय शाह को तुरंत गिरफ्तार करने की मांग भी कर रहे हैं