* सांस्कृतिक कार्यक्रम में बच्चों ने मन को मोहा
छपरा, सारण
माँझी प्रखंड के ताजपुर में स्थित बीकेबी हाईटेक स्कूल के तत्वाधान में मंगलवार को बाल दिवस मनाया गया। इस कार्यक्रम में बीकेबी स्पोर्ट्स मीट 2023 का भी आयोजन किया गया, जिसमें गोबरही तथा ताजपुर के बीच एक दिवसीय कबड्डी खेला गया जिसमें गोबरही की टीम ने ताजपुर की टीम को चार अंको से पराजित कर ट्राफी अपने नाम कर लिया। इसी कार्यक्रम में बालक एवं बालिका वर्ग में दौड़ प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया। बालिका वर्ग में प्रथम श्वेता कुमारी, द्वितीय सुनीता कुमारी व तृतीय स्थान ममता कुमारी ने प्राप्त किया। वहीं बालक वर्ग में प्रथम स्थान प्रिंस कुमार साह, द्वितीय स्थान हेमंत कुमार यादव व तृतीय स्थान अभिनंदन कुमार ने प्राप्त किया। सभी को उपस्थित अतिथियों द्वारा मैडल व कप प्रदान कर सम्मानित किया गया।
वहीं जूनियर वर्ग के बच्चों के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम में नाट्य कला, गीत संगीत तथा नृत्य से दर्शकों का मन मोह लिया। इसमें सर्वश्रेष्ठ राधे और कृष्णा की जोड़ी ने मन मोह लिया, राधा के रूप में स्वीटी कुमारी तथा कृष्ण के रूप में अम्बरीश कुमार सिंह ने हिस्सा लिया। गायन में प्रथम स्थान खुशी कुमारी व द्वितीय स्थान आदर्श कुमार तिवारी ने प्राप्त किया। वहीं भाषण में प्रथम अनुराग कुमार, द्वितीय गौरव कुमार तथा तृतीय स्थान श्रेष्ठ भारतीय ने प्राप्त किया। नृत्य में प्रथम खुशी खातून व द्वित्तीय स्वीटी कुमारी रही। वहीं नाट्य में प्रथम सान्वी सिंह व द्वितीय अनामिका भारतीय रही। वहीं रूप सज्जा के लिए शिक्षिका स्वीटी कुमारी, नृत्य-प्रशिक्षण के लिए मोहिनी कुमारी व व्यवस्था के लिए पिंकी कुमारी को मैडल प्रदान कर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम के प्रारम्भ में सबसे पहले गणमान्य लोगों के द्वारा भारत के प्रथम प्रधानमंत्री पं जवाहर लाल नेहरु के तैल चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धा सुमन अर्पित की गई। तत्पश्चात मंच का संचालन करते हुए चाचा नेहरू पर लिखी स्वरचित काव्य पाठ से कवि बिजेंद्र कुमार तिवारी ने तालियाँ बटोरी। कार्यक्रम की अध्यक्षता शिक्षक लालबाबू सिंह ने किया। कार्यक्रम को अतिथि प्रो. जनार्दन सिंह, शिक्षक बीरबहादुर यादव, आचार्य धनन्जय दुबे आदि लोगों ने भी सम्बोधित किया। कार्यक्रम के अंत मे संस्थापक शिक्षक बी के भारतीय ने धन्यवाद ज्ञापन किया। मौके पर सैकड़ो छात्र छात्राओं के साथ अभिभावक भी मौजूद रहे।