
सारण :- मकेर थाना की पुलिस नें थाना क्षेत्र में लूट की योजना बना रहे चार अपराधी को अवैध हथियार के साथ किया गिरफ्तार।
बताया जाता है की मकेर थाना की पुलिस को गुप्त सूचना मिली की फुलवरिया गांव स्थित नहर पुल पर कुछ अपराधकर्मी मोटरसाइकिल से एकत्रित हुए हैं तथा बैंक या C.S.P में लूट जैसी घटना को अंजाम देने वाले है।
उक्त सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए थानाध्यक्ष नें दलबल के साथ फुलवरिया गांव स्थित नहर के पास पहुँच कर छापामारी प्रारंभ किया।
छापमारी के क्रम में एक मोटरसाइकिल, दो चाकू, एक देशी पिस्टल, एक देशी कट्टा, दो जिन्दा कारतुस, तीन मोबाइल बरामद कर चार अभियुक्त को पुलिस नें गिरफ्तार कर लिया।
गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान
घनश्याम मिश्रा का पुत्र सौरभ कुमार मिश्रा,एवं रंजीत कुमार सिंह का पुत्र राजीव कुमार सिंह दोनों डेरनी थाना क्षेत्र के ककरहट गांव का बताया जाता है। तीसरा दरियापुर थाना क्षेत्र के बजहियाँ गांव का सुरेंद्र सिंह का पुत्र गोलू कुमार और चौथा परसा थाना क्षेत्र के पाचलख नवादा गांव का सुदर्शन सिंह का पुत्र विशाल कुमार उर्फ हनी बताया जाता है।
इस संदर्भ में थाना में कांड सं0- 35/25 धारा 310 (4)/310 (5) बी०एन०एस० एवं 25(1-बी)ए/26/35 आर्म्स एक्ट दर्ज कर पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गईं है।