सारण :- जिले के गडखा प्रखंड के पंचपटिया पंचायत स्थित राधेकृष्ण मन्दिर छोटझौंवा मे चल रहे श्रीकृष्ण जन्मोत्सव छठिहार के सांथ संपन्न हो गया। रविवार को छठिहार के बाद रात्रिकालीन सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसका विधिवत उद्घाटन बिहार सरकार के पूर्व श्रम संसाधन मंत्री सह स्थानीय विधायक सुरेन्द्र राम ने किया।
मौके पर स्थानीय मुखिया खुशबू कुमारी के प्रतिनिधि अखिलेश राय, मौजमपुर मुखिया धर्म देव राय, मुसेपुर मुखिया बबलु कुमार, गरखा बी.डी.सी.महफूज आलम, नयागांव के पूर्व जिलापार्षद चन्देश्वर राय, स्थानीय बी.डी.सी. राकेश राय, सरपंच मुखेश कुमार सिंह समेत दर्जनो गणमान्य जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।
मंच उद्घाटन के बाद सभीं गणमान्य सदस्यों एवं कलाकारों को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया।
मौके पर उत्तर बिहार के सुप्रसिद्ध सुर्यमंदिर के पूजेरी विष्णु दास जी एवं सहायक पूजेरी अवध बिहारी दास जी महाराज राधेकृष्ण मन्दिर के पूजेरी चन्देश्वर मिश्र,झौंवा राम जानकी के मठाधीश पुजारी भीं उपस्थित थे।
इन महात्माओं को राधेकृष्ण धाम के रामकुमार राय एवं धर्मनाथ राय ने अंग वस्त्र देकर अपने समाज के तरफ से नंदन, वंदन एवं अभिनंदन किया।
कार्यक्रम का संचालन सेवानिवृत शिक्षक अरविंद यादव ने किया।
सिवान के प्रसिद्ध गायक सुखनंदन यादव एवं छपरा के पुलिस यादव के टीम द्वारा दुगोला सांस्कृतिक प्रस्तुति से रातभर श्रीकृष्ण जन्मोत्सव मे चार चांद लगा रहा।
विदित हो की छोटझौंवा मे 2007 मे श्रीराधेकृष्ण मन्दिर की स्थापना की गई तब से हर वर्ष श्रीकृष्ण जन्मोत्सव समारोह पूर्ववक मनाया जाता है।श्रीकृष्ण जन्माष्टमी से लेकर छठिहार तक छः दिवसीय जन्मोत्सव समारोह चलता है जिसमे हर दिन भर पूजा पाठ एवं रात्री में जागरण सोहर के माध्यम से श्रीकृष्ण भक्त जन्मोत्सव मनाते हैं। सत्संग एवं भगवत कथा से छः दिनो तक वृन्दावन और मथुरा जैसा माहौल छोटझौंवा मे देखने को मिलता है।