तरैया, सारण।
तरैया थाना क्षेत्र के अलग-अलग गांवों में शुक्रवार और शनिवार को होली के हुड़दंग में हुई मारपीट की घटना में एक महिला समेत पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। वहीं गंभीर रूप से घायल तीन व्यक्तियों को प्राथमिक उपचार के बाद छपरा सदर अस्पताल रेफरल कर दिया गया है। घायलों में तरैया गांव के मुकेश सिंह, लौवां के शंभू राम, रसीदपुर गांव के मोहन राय, कलावती देवी व मिथलेश राय का नाम शामिल है। सभी घायलों का प्राथमिक उपचार रेफरल अस्पताल तरैया में किया गया है। गंभीर रूप से घायल मोहन राय, कलावती देवी और मिथलेश राय को चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए छपरा सदर अस्पताल रेफर कर दिया है। इस संबंध में पीड़ित पक्षों द्वारा स्थानीय थाने में अलग-अलग शिकायत दर्ज कराई गई है। पुलिस प्राप्त शिकायत के आधार पर मामले की जांच में जुट गई है।