
तरैया, सारण।
थाना क्षेत्र के अलग-अलग जगहों पर सड़क दुर्घटना में एक महिला समेत चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। भलुआ शंकरडीह गांव में एक अनियंत्रित कार की ठोकर से नितेश कुमार सिंह और रणधीर कुमार घायल हो गए हैं। वही हरखपूरा गांव में अज्ञात बाइक की ठोकर से जानकी देवी घायल हो गई है तथा आकुचक गांव में सड़क दुर्घटना में सत्येंद्र दास घायल हो गए हैं। सभी घायलों का प्राथमिक उपचार रेफर अस्पताल तरैया में किया गया है। वहीं गंभीर रूप से घायल नितेश कुमार सिंह और रणधीर कुमार को चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए छपरा सदर अस्पताल रेफर कर दिया है। इस संबंध में पीड़ित पक्षों द्वारा स्थानीय थाने में अलग-अलग शिकायत दर्ज कराई गई है। पुलिस प्राप्त शिकायत के आधार पर मामले की जांच में जुट गई है।