![](https://i0.wp.com/chapratak.com/wp-content/uploads/2022/06/Screenshot_20220606-193507_Google.jpg?fit=981%2C551&ssl=1)
तरैया, सारण।
थाना क्षेत्र के चंचलिया गांव में एक पोखरा से रात्रि में 50 हजार रुपये की मछली चोरी कर लेने का मामला प्रकाश में आया है। इस संबंध में उक्त पोखरा के मालिक जय नारायण राउत ने तरैया थाने में एक प्राथमिकी दर्ज कराया है। जिसमें पथलु राउत, धुपनाथ राउत, अजय राउत, को नामजद अभियुक्त बनाया गया है। आरोप है कि रात्रि में लगभग आठ बजे वह घर से बाहर शौच के लिए जा रहा था तो देखा कि उसके पोखरा में टॉर्च का लाइट जल रहा है। जब पोखरा पर पहुंचा तो देखा कि सभी आरोपीगण पोखर से मछली मार रहे है। पूछने पर आरोपियों ने गाली गलौज शुरू कर दिया। विरोध करने पर मारपीट कर जख्मी कर दिया। धुपनाथ राउत ने जान मारने के नीयत से गले में गमछा डालकर खींचने लगा। शोर सुनकर आसपास के लोग आये तो जान बचाये। आरोपियों ने पोखरा से लगभग 50 हजार रुपये की मछली चोरी कर ली है। पुलिस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर जांच में जुट गई है।