सारण पानापुर
सोशल मीडिया पर इन दिनों आपत्तिजनक वीडियो एवं अभद्र टिप्पणी वाले फोटो लगातार वायरल हो रहा है।
ऐसा ही मामला सारण जिले के पानापुर प्रखंड में तेजी से बढ़ता जा रहा है।
इस मामले को लेकर प्रखंड के पूर्व एवं वर्तमान प्रतिनिधियों का कहना है कि हमारे छवि को धूमिल करने के लिए असामाजिक तत्वों के द्वारा फोटो पर आपत्तिजनक टिप्पणी कर वायरल किया जा रहा है।
बताया जाता हैं की सोशल मीडिया पर बसहिया पंचायत के मुखिया एवं उनके करीबियों के फोटो के साथ अभद्र भाषा एवं टिप्पणी का प्रयोग कर वायरल किया गया है।
इस संबंध में बसहिया पंचायत के वर्तमान मुखिया अमरेंद्र कुमार सिंह के द्वारा दो दिन पूर्व स्थानीय थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी। जिसके बाद पुलिस मामले के जांच में जुटी ही थी।
तबतक रविवार को सतजोरा पंचायत के महिला मुखिया कंचन देवी के द्वारा सोशल मीडिया पर उनके नीजी वीडियो वायरल करने के संबंध में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है।
बताया जा रहा है सतजोरा पंचायत के वर्तमान महिला मुखिया कंचन देवी एवं उनके एक करीबी का वीडियो पिछले दस दिनों से सोशल मिडिया पर वायरल हो रहा है। इसको लेकर लोगों के बीच तरह तरह की चर्चाएं भी हो रही है। वीडियो वायरल होने के एक सप्ताह बाद मुखिया ने प्रोटेस्ट करते हुए असमाजिक तत्वो के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई है।
दर्ज प्रथमिकी में उन्होंने कहा है कि मेरे करीबी गवास्कर सिंह के साथ मेरा एक ब्यक्तिगत वीडियो मेरी छवि को धूमिल करने के उद्देश्य से वायरल किया जा रहा है। इस मामले में थाना अध्यक्ष विश्वमोहन राम ने बताया कि प्राथमिक दर्ज कर अनुसंधान शुरू कर दिया गया है।