◆ पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्मार्टम के लिए भेजा
◆ मृतिका के भाई ने बहन के सुसराल वालों पर दर्ज कराई प्राथमिकी
तरैया, (सारण)
तरैया थाना क्षेत्र के बगही गांव में दहेज में बाइक और रुपये के लिए एक विवाहिता की हत्या कर देने का मामला प्रकाश में आया है। मृतिका बगही गांव निवासी पप्पू राय की 25 वर्षीय पत्नी सुमन कुमारी बताई गई है। इस संबंध में मृतिका के भाई व मसरख थाना क्षेत्र के बहरौली गांव निवासी सुरेंद्र राय ने तरैया थाने में एक प्राथमिकी दर्ज कराई है।
जिसमें अपने बहनोई पप्पू राय, उनकी मां सुशीला देवी, पिता शिवपूजन राय, व एक अन्य को नामजद अभियुक्त बनाया है। पीड़ित व्यक्ति का कहना है कि उसकी बहन सुमन कुमारी की शादी गत 21 जून 2020 को शिवपूजन राय के पुत्र पप्पू राय के साथ हिंदू रीति रिवाज के अनुसार हुई थी। शादी के बाद से ही उसके ससुराल वाले उनकी बहन को दहेज में बाइक और रुपये के लिए हमेशा प्रताड़ित करते थे। जिसको लेकर वे कई बार बहन के ससुराल वालों को समझाए बुझाए भी थे।
इसी बीच वह शुक्रवार चिउरा-लाई लेकर अपने बहन के घर आए हुए थे। उसी दौरान सभी आरोपीगन उनसे बुलेट बाइक व रुपये की मांग करने लगे। जिस पर उन्होंने कहां की अभी उनके पास पैसा नहीं है। इस दौरान उनके सामने ही आरोपीगन मारपीट करने लगे। जिसके बाद वह समझा-बुझाकर अपने घर चले गए। अभी रास्ते में बगही गांव से कुछ दूरी पर पहुंचे थे कि तब तक सूचना मिली की उनकी बहन को ससुराल वाले मारपीट कर हत्या कर दिया।
जिसके बाद उन्होंने तरैया थाने को सूचित कर बहन के घर गए तो देखे कि बहन का लाश पड़ा हुआ है। पीड़ित व्यक्ति का आरोप है कि उनकी बहन के ससुराल वाले दहेज के लिए उसकी हत्या कर दिए हैं। उनकी बहन को एक डेढ़ साल का पुत्र भी है। सूचना मिलते ही तरैया थाने की पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा भेज दिया तथा मामले में सभी आरोपियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर जांच में जुट गई है।