
तरैया, सारण।
थाना क्षेत्र के चैनपुर-खराटी गांव के मथुरा चौक पर स्थित एसबीआई बैंक के सीएसपी केंद्र से दो लाख रुपये लूट मामले में तीन अज्ञात अपराधियों पर प्राथमिकी दर्ज की गई है। इस संबंध में सीएसपी कर्मी लौवां गांव निवासी श्रीकांत कुमार यादव के फर्द बयान के आधार पर बाइक सवार तीन अज्ञात अपराधियों पर तरैया थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई है। जिसमें कहा गया है कि वह अपने एक सहयोगी गलीमापुर गांव निवासी मनोज कुमार मांझी के साथ चैनपुर खराटी स्थित अरविंद कुमार सिंह के एसबीआई सीएसपी सेंटर में कार्य कर रहा था। इसी बीच तीन व्यक्ति बैंक में आये और उन दोनों के कनपटी पर कट्टा भीड़ाकर जान मारने की धमकी देते हुए पैसा मांगने लगे। विरोध करने पर एक व्यक्ति कट्टा के बट से आंख के नीचे मार दिया। जिससे वे दोनों काफी डर गए। उसके बाद तीनों मिलकर काउंटर से दो लाख रुपये तथा पर्स में रखे पन्द्रह हजार रुपये, आधार कार्ड, सीसीटीवी कैमरा का हार्ड डिस्क, एक लैपटॉप, दो मोबाइल लेकर भाग निकले। भागने के क्रम में अपराधियों ने एक फायरिंग भी किया। तीनों अपराधी बाइक से पानापुर की तरफ भाग निकले। पुलिस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है।