सारण :- जिले के पानापुर प्रखंड में बगैर बिजली कनेक्शन एवं बिना आरसीडीसी कटवाए अवैध रूप से बिजली का उपयोग कर रहे प्रखंड के नौ लोगो पर बिजली विभाग के प्रभारी जेइ पंकज कुमार ने प्राथमिकी दर्ज कराई है। और उनपर हजारो रुपए का जुर्माना लगाया है।
दर्ज प्राथमिकी में उन्होंने वैरागीभूमि गांव के भुट्टी मियां पर 9867 रुपए,शमसुद्दीन मियां पर 14462 रुपए,रियाजुल मियां पर 28073 रुपए,मुमताज आलम पर 22482 रुपए एवं शहाबुद्दीन मियां पर 14698 रूपए का जुर्माना लगाया है।
उन्होंने आरोप लगाया है कि बिजली कनेक्शन काटे जाने के बाद ये सभी बगैर आरसीडीसी रसीद कटवाए बिजली का उपयोग कर रहे थे। वही सेमरी गांव निवासी चंदेश्वर राम एवं उमेश राम बगैर कनेक्शन के बिजली का उपयोग कर रहे थे। उन्होंने दोनो पर क्रमशः 8127 एवं 7278 रुपए का जुर्माना लगाया है।
वही मीटर बाइपास के सहारे बिजली का उपभोग कर रहे फतेहपुर गांव निवासी कुंती देवी पर 24700 रुपए एवं राकेश राय पर 9904 रुपए का जुर्माना लगाया है। बिजली विभाग की इस कार्रवाई से बिजली चोरी करनें वाले लोगो मे हड़कंप है।