तरैया, सारण।
तरैया थाना क्षेत्र के डुमरी छपिया गांव में जमीनी विवाद और पुरानी रंजिश को लेकर हुई मारपीट की घटना में एक महिला घायल हो गई है। इस संबंध में पीड़ित महिला पूनम देवी ने गांव के ही तीन लोगों पर प्राथमिकी दर्ज कराई है। जिसमें सत्येंद्र कुमार, अमन आंनद एवं विकास कुमार को आरोपित किया गया है। बताते चले कि पूर्व में सत्येंद्र कुमार ने भी पूनम देवी सहित चार लोगों पर प्राथमिकी दर्ज कराया था। पुलिस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर जांच में जुट गई है।