तरैया, सारण
तरैया थाना क्षेत्र के मंझोपुर गांव में पानी निकासी के लिए नाला खुदाई करने के विवाद में हुई मारपीट की घटना में एक महिला समेत तीन व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए है। इस सम्बंध में पीड़ित महिला मंझोपुर गांव निवासी भलू नट की पत्नी कुन्ती नट ने तरैया थाने में एक प्राथमिकी दर्ज कराई है। प्राथमिकी में तेरस नट, सनोज नट, मनोज नट और पप्पू नट को आरोपित किया गया है।
पीड़ित महिला का कहना है कि आरोपीगण उनके जमीन में जबरदस्ती नाला खुदाई करवा रहे थे। जब महिला ने घर से दूरी बनाकर नाला खोदने की बात कही तो इसी विवाद को लेकर आरोपीगण गाली-गलौज करने लगे। जब महिला ने विरोध किया तो आरोपियों ने लप्पड़-थप्पड़ से मारपीट कर घायल कर दिया। मारपीट के दौरान तेरस नट ने महिला के गले से चांदी की सिकड़ी नोच ली तथा उसका कपड़ा फाड़ दिया जिससे वह बेपर्दा हो गई।
वही मारपीट के दौरान बीच-बचाव करने महिला के पुत्र मुकेश नट और पंकज नट तो अन्य आरोपियों ने लोहे की रड और कुदाल से मारपीट कर उन लोगों को भी जख्मी कर दिया। हल्ला-गुल्ला की आवाज सुनकर आसपास के लोग दौर कर आए और मामले को शांत कराया तथा घायल अवस्था में तीनों को इलाज के लिए रेफरल अस्पताल तरैया में भर्ती कराया गया। इधर पुलिस मामले में सभी आरोपियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है।